Tuesday, December 21, 2010

How it all started..

My first album as a lyricist released from US on 10th December. The album named Shades of Love is already creating a buzz in the US market in Asian pop album genre. However the only thing which i wanted in the whole project was my name on CD covers and i got that. It is a beautiful feeling when people listen to your work and appreciate it. I am new to lyrics writing and still considers that it might not happen next time when I have a new music piece. All of this started back in 2007, when I wrote a poem and one of my colleague who was performing with a Band sort of liked it. He took the poem with him and called me back asking if we can sit together and fit the poem into proper song format. A lot of modification were made on the original version of the poem and what came out was an excellent song(the one closest to my Heart till date). Today I am sharing the poem with you all which actually gave me a chance to explore this wonderful area of creativity.

याद

एक अजनबी राज़ का एहसास है मुझे
इस भीड़ में भी वीरानियों की तलाश है मुझे
फितरतन हर मोड़ पर ढूंढ़ता हूँ तुझे
इन खामोशियों में तेरी आवाज़ की तलाश है मुझे

हवाओं का रुख तेरी याद ले आये
खुशबू से तेरी ये आलम महक जाए
सावन की बारिशों में भीगा तेरा बदन
शोख सी वो तेरी अदा याद है मुझे

आने से देर पर वो रूठना तेरा
मनाने पर वो बात बात पे हस देना तेरा
मुस्कान होठों पर और आँखों में गुस्सा
मनाने रूठने के वो सिलसिले याद है मुझे

आते थे मुझसे मिलने को डरते हुए सनम
बैठते थे मेरे साथ सबको देखते हुए
होठों से ज्यादा आँखों से होती थी बातें
मुलाकातों का वो दौर भी याद है मुझे

मेरे हर पैगाम को रखना सहेज कर
तारीखों की अहमियत का समझाना मुझे
कसमो से बाँधना वो हरकतें मेरी
मेरे लिए उनकी परेशानियाँ याद है मुझे


जलना वो उनका देख कर मुझे किसी गैर के साथ
मूह फेरना गुस्से से और बात ना करना
खोजना फिर बहाने मुझसे बात करने के
यु छेड़ना महफ़िल में उनको याद है मुझे

ज़िन्दगी आगे बढ़ गयी कई कारवां गुज़रे
चलता रहा मैं भी मंजिल की तलाश में
अब नहीं है वो फिर भी क्यूँ नहीं पता
राहों में उसकी मौजूदगी का एहसास है मुझे

This original version went through lots of modification to yield a superb Rock number later renamed as "Teri yaadein".

No comments:

Post a Comment